Legends Cricket League 2022: सहवाग, युवराज, शोएब, भज्जी एक बार फिर मैदान के अंदर खेलते दिखाई देंगे।

Legends Cricket League 2022: सहवाग, युवराज, शोएब, भज्जी जिन सितारों को हम हमेशा उनके खेल का आनंद लेना चाहते हैं उन्हें देखना चाहते है , वे एक बार फिर मैदान के अंदर खेलते दिखाई देंगे। लीजेंड्स लीग क्रिकेट 20 जनवरी से 29 जनवरी 2022 तक अल अमीरात क्रिकेट स्टेडियम, मस्कट, ओमान में खेला जाएगा। सनथ जयसूर्या, मिस्बाह उल हक, उमर गुल, तिलकरत्ने दिलशान जैसे बड़े खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।

हम सब इनके खेल के दीवाने है, और कदाचित हमेशा रहेंगे भी। इन्हे खेलते देखना हमारे लिए गर्व की बात है की खेल जगत में ऐसे सितारे भी थे जिनके नाम से ही पूरी दुनिया सिहर उठती थी। लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends Cricket League 2022) को तीन टीमों में बांटा गया है। इंडिया महाराजास, एशिया लायंस और तीसरा वर्ल्ड जिएंटस कुछ इस प्रकार है। आपको बता दें कि इस लीग या टूर्नामेंट का ब्रांड एम्बेसडर श्री अमिताभ बच्चन जी है तथा कमिश्नर के रूप में पूर्व भारतीय कोच श्री रवि शास्त्री जी को नियुक्त किया गया हैं।

यह भी पढ़े: 𝐀𝐦𝐚𝐳𝐨𝐧 𝐏𝐫𝐢𝐦𝐞, 𝐍𝐞𝐭𝐟𝐥𝐢𝐱 𝐚𝐮𝐫 𝐃𝐢𝐬𝐧𝐞𝐲 + 𝐇𝐨𝐭𝐬𝐭𝐚𝐫 पर ना करें पैसे खर्च ऐसे लें फ्री सब्सक्रिप्शन?

तीन टीमों में से दो टीमों का स्क्वाड घोषित कर दिया गया है, हालांकि तीसरे टीम का अभी घोषित होना बाकी है। स्क्वाड कुछ इस प्रकार है –

Legends Cricket League 2022: सहवाग, युवराज, शोएब, भज्जी एक बार फिर मैदान के अंदर खेलते दिखाई देंगे।

इंडिया महाराजस –

वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह,हरभजन सिंह इरफान पठान, यूसुफ पठान, सुभ्रमणियम बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगड़, नयन मोंगिया,अमित भंडारी।

एशिया लायंस –

शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, असगर अफगान, यूनिस खान, उमर गुल, मोहम्मद यूसुफ, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, उपुल थरंगा,अजहर , , महमूद, तिलकरत्ने दिलशान, रमेश कालूवितर्णा, चमिंडा वास, मुथैया मुरलीधरन, सनथ जयसुरिया।

लीजेंड लीग क्रिकेट 2022 (Legends Cricket League 2022) शेड्यूल

20 जनवरी – इंडिया महाराजास vs एशिया लायंस
21 जनवरी – वर्ल्ड जिएंट्स vs एशिया लायंस
22 जनवरी – वर्ल्ड जिएंट्स vs इंडिया महाराजास
23 जनवरी – रेस्ट डे
24 जनवरी – एशिया लायंस vs इंडिया महाराजास
25 जनवरी – रेस्ट डे
26 जनवरी – इंडिया महाराजास vs वर्ल्ड जिएंट्स
27 जनवरी – एशिया लायंस vs वर्ल्ड जिएंट्स
28 जनवरी – रेस्ट डे
29 जनवरी – फाइनल

तो ये रहा लीजेंड लीग क्रिकेट(Legends Cricket League 2022) का झलकियां। अब मौज लेगी पूरी दुनिया।

लेखक :- आर्यतीर्थ गांगुली 

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)