भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है, साथ में बैंकों में लंबी छुट्टियों का सिलसिला शुरू हो रहा है। इसी कड़ी में RBI यानी कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नवंबर महीने में छुट्टियों की लिस्ट जारी की है। दरअसल नवंबर महीने की शुरुआत ही बैंक के छुट्टियों के साथ होगी, और नवंबर के पूरे महीने में बैंक कुल 17 दिनों तक बंद रहेंगे। इस दौरान बैंकों में सामान्य कामकाज नहीं होगा, हालांकि यह 17 दिन की छुट्टियां देश के सभी बैंकों में एक साथ नहीं होंगी। कुछ राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों के लिए एक्स्ट्रा छुट्टियां रहेगी। ऐसे में आपको अपने राज्य के बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानन बेहद जरूरी है। ताकि आप समय रहते बैंक से अपने जरूरी काम निपटा लें तो चलिए आइए जानते हैं, किस राज्य में किस दिन और कब-कब बैंक बंद रहेंगे।
नवंबर में कब और कहा, रहेंगे बैंक बंद?
1. नवंबर महीने की शुरुआत कन्नड़ राज उत्सव से हो रही है लिहाजा 1 नवंबर 2021 को बेंगलुरु और इम्फाल में बैंक बंद रहेंगे।
2. इसके बाद 3 नवंबर को नरक चतुर्दशी पर सिर्फ बेंगलुरु में कामकाज नहीं होगा और बैंक बंद रहेगा।
3. 4 नवंबर को दिवाली महोत्सव के मौके पर सिर्फ बेंगलुरु को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
4. 5 नवंबर को गोवर्धन पूजा पर अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, देहरादून, गंगाटक, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, मुंबई और नागपुर में गोवर्धन पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
5. भाई दूज और चित्रगुप्त जयंती पर 6 नवंबर को गंगोटक, इम्फाल, कानपुर, लखनऊ और शिमला में सामान्य कामकाज बैंकों में नहीं होगा।
6. छठ पूजा पर 10 नवंबर को पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
7. 11 नवंबर को छठ पूजा के मौके पर पटना में बैंकों का कामकाज नहीं होगा।
8. 12 नवंबर को बांग्ला उत्सव के मौके पर शिलोम में सभी बैंक बंद रहेंगे।
9. 19 नवंबर को गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा पर आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू कश्मीर, कोलकाता, कानपुर, लखनऊ, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीगर और शिमला में बैंक बंद रहेगी।
10. 22 नवंबर को कनक दास जयंती पर बेंगलुरु में बैंकों पर कामकाज नहीं होगा।
11. 23 नवंबर को शिलॉन्ग में सभी बैंक बंद रहेगे।
12. आपको बता दें RBI यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नेगोशिएबल एक्ट के तहत 11 दिनों की छुट्टियां दि है। अगर ग्राहकों को बैंक से जुड़े जरूरी काम निपटाने है. तो इसी महीने निपटा लें नहीं तो 1, 3, 4, 5, 6, 10, 11, 12, 19, 22 और 23 नवंबर को बैंकों में छुट्टी रहेगी। वही इन छुट्टियों के अलावा पूरे देश में 7, 14, 21 और 28 नवंबर को रविवार पड़ रहा है। 13 नवंबर को दूसरा और 27 नवंबर को चौथा शनिवार होने की वजह से सभी बैंक बंद रहेंगे।