मुनव्वर राणा की एक बयान की वजह से उत्तर प्रदेश की सियासत में गर्माहट आ गई है। राणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ओवैसी की वजह से भाजपा जीत जाती है और योगी दोबारा सीएम बन जाते हैं तो मैं यूपी छोड़कर कोलकाता चला जाऊंगा। मुनव्वर राणा के मुताबिक यूपी में मुसलमानों का वोट बढ़ जाता है।
मुनव्वर राणा का ओवैसी पर बयान
विषय सूची
राणा ने ओवैसी पर बयान देते हुए कहा कि ओवैसी यूपी में आकर यहां के मुसलमानों को बरगला रहे हैं। यदि ऐसे में ओवैसी की मदद से बीजेपी जीत जाती है और योगी आदित्यनाथ द्वारा मुख्यमंत्री बनेंगे तो मैं यूपी छोड़कर कोलकाता चला जाऊंगा।
यह भी पढ़े: अपने तो अपने होते हैं : लखनऊ से गिरफ्तार हुए दो आतंकियों का जमीयत उलमा-ए-हिंद लड़ेगी केस ।
राणा कही और घर ढूंढ ले- भाजपा
शायर मुनव्वर राणा के इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा मुनव्वर राणा को इस देश और प्रदेश ने भरपूर सम्मान दिया लेकिन वह अब सियासी बयानबाजी करने लगे। उनका बयान सियासत में मजहबी रंग घोलने का काम कर रहा है। राणा के बयान पर पलटवार करते हुए प्रवक्ता ने कहा 2022 के चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री तो योगी आदित्यनाथ ही बनेंगे इसलिए मनोवर राणा को किसी दूसरे राज्य में अब घर ढूंढ लेना चाहिए।
मुनव्वर राना का कहना है कि योगी जी की दोबारा वापसी पर उत्तर प्रदेश में नहीं रहेंगे।
अब आप ही बताइए
मुनव्वर राना के लिए अब कौन सा शहर/राज्य बेहतर होगा ?#सियासी_शायर pic.twitter.com/5fZRp6H2mk— राकेश त्रिपाठी Rakesh Tripathi (@rakeshbjpup) July 18, 2021
आतंकियों के गिरफ्तारी पर भी दिया था विवादित बयान
आपको बता दें कि मुनव्वर इससे पहले भी विवादित बयान देते रहे। उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा जब राजधानी लखनऊ में आतंकियों की गिरफ्तारी हुई तो मुनव्वर ने कहा कि चुनाव को जीतने के लिए यह सब किया जा रहा है। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए राणा ने कहा कि भाजपा सरकार का एक ही काम है कि वह किसी भी तरीके से मुसलमानों को परेशान करें, चाहे वह धर्मांतरण कानून हो या जनसंख्या नियंत्रण कानून का मामला या फिर आतंकवाद के नाम पर गिरफ्तारी की।