
T20 वर्ल्ड कप 2021 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन किया, और इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकटो रौंदा। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14.2 ओवरों में 55 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे, यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने 13 रनों की पारी खेली इसके अलावा वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका एविन लेविस, लेंडल सिमंस (6), क्रिस गेल (13), शिमरोन हेटमायर (9), निकोलस पूरन (विकेटकीपर) (1), किरोन पोलार्ड (कप्तान) (6), आंद्रे रसेल(0), ड्वेन ब्रावो (5), अकील होसेन (6), ओबेद मैकॉय (0), रवि रामपॉल (0), इंग्लैंड की बल्लेबाजी करते हुए आदिल राशिद ने 4 तो वही टाइमल मिल्स, मोइन अली को दो-दो विकेट मिला। इसके अलावा क्रिस जॉर्डन और क्रिस वोक्स को एक-एक विकेट मिला।

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 6 विकटो से हराया?
वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 56 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय 11 रन बनाकर रवि रामपाल की गेंद पर कैच आउट हो गए एक समय इंग्लैंड टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 39 रन थे। इंग्लैंड के टीम के बल्लेबाज कुछ जॉनी बेयरस्टो 9 रन बनाकर आकिल हुसैन की गेंद पर कैच आउट हो गए, लिविंगस्टोन 1 और मोइन अली 3 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड ने निर्धारित (8.2) ओवरों मे 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इंग्लैंड टीम के लिए सबसे ज्यादा जॉस बटलर ने 2 2 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा अकील हुसैन को दो विकेट मिले, इसके अलावा रवि रामपाल एक विकेट मिला।