थल, जल और गगन में अपनी जबरदस्त गरजना सें दुश्मन कों थर्रा देने वाली ब्रह्मोस मिसाइल नें आज एक बार फिर से सीना फक्र से चौड़ा कर दिया है। आज की तारीख इस दिन के लिए याद की जाएगी. ज़ब ब्रह्मोस क़े विस्तारित या एक्सीटेडेंड-वर्जन का सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा कर लिया गया। भारत में सुखोई-30 MKI लड़ाकू विमान से ज़ब ब्रह्मोस मिसाइल क़े ज़ब अपग्रेड एक्सीटेडेंड-वर्जन कों दागा तों वों क्षण दिलों को थाम लेने वाला था। लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस मिसाइल ईयर लॉन्च मिसाइल क़े विस्तारित रेंज वर्जन का सूट पूरी तरह से सफल रहा। इस मिसाइल ने आकाश में गर्जना बंगाल की खाड़ी में सेट किए गए टारगेट पर सीधा और सटीक वार कर अपने लक्ष्य को नेस्तनाबूद कर दिया। भारतीय वायुसेना ने संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सुखोई-30 MKI लड़ाकू विमान सें ब्रह्मोस मिसाइल क़े एक्सीटेडेंड-वर्जन का यह पहला लेकिन बिल्कुल सफल परीक्षण था।
जोश… Is High Brahmos की नई मिसाइल का जबरदस्त परीक्षण
आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना नें लंबी दूरी पर थल और समुंद्र के टारगेट पर सुखोई-30 MKI लड़ाकू विमान सें सटीक हमला करने की क्षमता विकसित कर ली है। आपको बता दें कि भारत लगातार अपनी टेक्निकल मिसाइलों की रेंज को बढ़ा रहा है. इसे लेकर लगातार परीक्षा और प्रयोग जारी है। मिसाइलों के सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने से मिसाइल की रेंज में भी बढ़ोतरी होती है आपको बता दें कि यें मिसाइलें अब जल्द ही सुखोई फाइटर जेट के अलावा दूसरे लड़ाकू विमानों पर भी फिक्स किए जाने की योजना है जिसमें तेजस और राफेल जैसे भी मान भी शामिल है।