आईफोन और आईपैड के यूजर्स के लिए यूट्यूब ने एक बेहद खास फीचर का तोहफा दिया है। आईफोन और आईपैड के यूजर्स के लिए यूट्यूब में पिक्चर इन पिक्चर मोड़ जारी कर दिया है। यह खबर हमें MacRumors के हवाले से प्राप्त हुई है।
यह भी पढ़े : ZEBRONICS की स्मार्ट वाच Zebronics ZEB-FIT4220CH कालिंग फीचर्स के साथ हुई लांच ,कीमत है बेहद कम।
पिक्चर इन पिक्चर सपोर्ट आ जाने से आईफोन और आईपैड के यूजर अपने मोबाइल डिवाइस में दूसरे एप्स का भी इस्तेमाल करने के साथ-साथ यूट्यूब पर वीडियो भी अब देख पाएंगे। यूट्यूब ऐप को जैसे ही यूजर्स बंद करेंगे स्क्रीन पर वीडियो का छोटा सा विंडो नजर आएगा। इस विंडो को स्क्रीन पर मूव भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : CBSE BOARD की मार्किंग स्कीम से खुश नहीं है छात्र, सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका।
यूट्यूब प्रीमियर सब्सक्रिप्शन होना जरूरी
आपको बता दें यह फीचर एंड्राइड यूजर्स के लिए एंड्रॉयड ओरियो के समय से उपलब्ध था लेकिन iOS के यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं था। यूट्यूब ने बताया कि यह फीचर iOS के उन्हीं ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा जो यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लिए होंगे। कंपनी के अनुसार योजना यूएस के सभी आईफोन यूजर्स के लिए देने की विचार कर रही है।
यह भी पढ़े : ट्वीटर और सरकार के बीच तनातनी बढ़ी, कंपनी के अधिकारी ने दर्ज कराया अपना बयान।
पिक्चर इन पिक्चर मूड के जरिए यूजर्स यूट्यूब के वीडियो को मिनीप्लेयर के रूप में देख पाएंगे और साथ ही उस ऐप के अलावा अन्य ऐप की ब्राउज़िंग जारी रख सकते हैं। यूट्यूब के द्वारा दिए गए के स्टेटमेंट में बताया गया है कि हम iOS पर युटुब प्रीमियम मेंबर्स के लिए पिक्चर इन पिक्चर सपोर्ट शुरू करने वाले हैं और सभी यूएस आईओएस यूजर्स के लिए लांच करने की योजना है।
यह भी पढ़े : जम्मू – कश्मीर में राजनीतिक हलचल, महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी के न्योता के बाद बुलाई बैठक।