Ind Vs Nz WTC final Live Update : जैमीसन के जाल में ऐसे फंसी टीम India

India Vs New Zealand Word test championship final Live updates

जिसे RCB नें 15 करोड़ में खरीदा उसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया को पटक दिया। Ind Vs Nz WTC final मैच साउथैम्पटन में खेला जा रहा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जैमीसन के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। जैमीसन शानदार गेंदबाजी करते हुए कई रिकार्ड बना डाले।

यह भी पढ़े : फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह से जुड़ी एक कहानी जो पाकिस्तान से ताल्लुक रखती है।

विराट और रोहित का लिया महत्वपूर्ण विकेट

Ind Vs Nz WTC final मे भारतीय टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड के गेंदबाज काइल जैमीसन ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 22 ओवरों में मात्र 31 रन देकर 5 विकेट झटके और टीम इंडिया को पहली पारी में को 217 रनों पर सिमट गई। जैमीसन ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों को आउट किया।

यह भी पढ़े : वैक्सीन लेने से पहले जान ले नई गाइडलाइंस ,कल से देश में बदल जाएगा वैक्सीनेशन सिस्टम।

कोई रणनीति नहीं दिखी

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले की पहली पारी में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन के सामने भारतीय बल्लेबाज फीके पड़ गए। ऐसा लग रहा था भारतीय टीम के खिलाड़ियों नें साउथी, बोल्ट का सामना करने के लिए तो पूरी तरह से तैयार थी लेकिन जैमीसन के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजो को उनके लिए कोई रणनीति नहीं थी। 

यह भी पढ़े : दुनिया की पहली DNA Covid वैक्सीन ZyCoV-D बनाने की राह पर है भारत की Zydus Cadila

काइल जैमीसन की शानदार गेंदबाजी

जैमीसन नें विराट, रोहित, पंत, ही उनके साथ ही इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह का विकेट लिया। जैमीसन नें पहली पारी में 22 ओवर मे 5 विकेट लिये। उन्होने इस दौरान 31ओवर में 12 मेडन ओवर फेके। 1.40 की इकोनामी रेट गेंदबाजी की।टेस्ट में जैमीसन नें पहले आठ टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए। जैमीसन नें कीवी टीम की तरफ से पहले 8 टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लिए। जैमीसन ने अब तक कुल 44 विकेट लिए के जैक कोवी का रिकॉर्ड तोड़ा।

यह भी पढ़े :  यूपी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, खुलेंगे रेस्टोरेंट्स, धार्मिक स्थल और शिक्षण संस्थान।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)