इंडियन एयर फाॅर्स के टॉप अधिकारीयों में बड़ा बदलाव होने की खबर आई है। एयर मार्शल विवेक राम चौधरी को एयरफोर्स मुख्यालय में अगले वाइस चीफ ऑफ़ एयर स्टाफ के रूप में कार्यभार संभाल सकते है। दो नए कमांडर इन चीफ भी अपने नए कार्यभार संभाल सकते है। एयर ऑपरेशन के महानिदेशक एयर मार्शल बल्लभ राधा कृष्ण दिल्ली में पश्चिम कमान में चौधरी का स्थान लेंगे। एयर मार्शल आरजे डकवर्थ प्रयागराज में मध्य वायु काम का पद ग्रहण करेंगे।
यह भी पढ़े : बागी नेताओ पर मायावती ने चलाया हंटर,लालजी और राम अचल बाहर।
फिलहाल विवेक राम चौधरी उस वक्त से वाइस चीफ का पद संभाल रहे है , जब इंडियन एयर फाॅर्स पूर्वी लद्दाख में रात के समय हवाई गश्त करना शुरू की थी। एयर मार्शल चौधरी 29 दिसंबर 1982 को इंडियन एयरफोर्स की फाइटर स्ट्रीम धारा में शामिल किया गया था। एयर मार्शल चौधरी नेशनल डिफेन्स अकादमी के छात्र रहे।एयर मार्शल विवेक राम चौधरी ने लगभग 38 सालों से अपने करियर के दौरान अलग – अलग लड़ाकू और प्रशिक्षक विमान उड़ाए है।
यह भी पढ़े : वैक्सीन नीति पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को लगाई फटकार।
इन्होने मिग – 21 , मिग – 23 MF , मिग -29 और सुखोई – 30 MKI लड़ाकू विमानों को उड़ने का अनुभव है। एयर मार्शल चौधरी के पास 3800 घंटे से अधिक लड़ाकू विमानों का उड़ने का अनुभव भी है। एयर मार्शल चौधरी फ्रंटलाइन फाइटर स्कवाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर थे और फ्रंटलाइन फाइटर बेस की कमान भी संभाली थी। एयर मार्शल के रूप में उन्होंने वाइस चीफ ऑफ़ एयर स्टाफ का पद संभाला है।
यह भी पढ़े : कोरोना में लोगों की मदद करने वाली गौतम गंभीर फाउंडेशन की मुश्किलें बढ़ी।
आपको बताते चले की इससे पहले वेस्टर्न एयर कमांड के चीफ के तौर पर एयर मार्शल विवेक चौधरी की पोस्टिंग पूर्वी लद्दाख में तब हुई जब भारत और चीन के बीच विवाद काफी बढ़ गया था। इसके अलावा पाकिस्तान भी लगातार अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने में लगा हुआ था।