पश्चिम बंगाल में 15 मई से पाबंदियां लागू की गई थी। चुनाव के बाद से पश्चिम बंगाल में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ने लगे थे। आंकड़ों को बढ़ता देख पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था। यह प्रतिबंध 1 जुलाई को खत्म होना था लेकिन प्रदेश की स्थिति को देखते हुए इस प्रतिबंध को 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस प्रतिबंध को लागू करने के साथ ही कई चीजों में छूट दी गई है।
यह भी पढ़े : GB Whatsapp का इस्तेमाल करना कितना सुरक्षित ?
आइए जानते हैं किन – किन चीजों में छूट दी जाएगी।
1. सरकारी और निजी बसों का संचालन 50% क्षमता के साथ ही किया जाएगा। बसों के चालकों और परिचालकों को टीकाकरण अवश्य कराना होगा।
2. प्रदेश में सैलून, पार्लर को रात्रि 11:00 से सुबह 6:00 के बीच 50% क्षमता के साथ खुलने की अनुमति दी गई है जिसमें सभी कर्मचारियों और ग्राहकों को टीका लगा होना चाहिए।
यह भी पढ़े : उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज हुए ठगी का शिकार, जालसाजों ने फर्जी चेक लगाकर खाते से उड़ाए ₹97,500।
3. शाम 6:00 से 12:00 के बीच में बाजार को खोलने की अनुमति दी गई है जिसमें सब्जी विक्रेताओं को शाम 6:00 से 12:00 बजे की अनुमति है तथा अन्य दुकानें रात की 11:00 से 8:00 के बीच में खुलेंगे।
4. जिम सुबह 6:00 से 10:00 बजे तथा शाम को 4:00 से 8:00 के बीच में 50% क्षमता के साथ खोले जाएंगे।
यह भी पढ़े : निर्मला सीतारमण ने किया एक और राहत पैकेज का ऐलान, कोरोना संकट से निपटने के लिए मोदी सरकार का बड़ा कदम।
5. निजी और सरकारी कार्यालयों को सुबह 10:00 से शाम 4:00 के बीच 50% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है।
6.बैंक तथा अन्य वित्तीय संस्थानों को सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 के बीच में ही खोलने का आदेश दिया गया है।
7. प्रदेश में ट्रेनों का परिचालन अभी बंद रहेगा।
यह भी पढ़े : कश्मीर में सिख लड़कियों के धर्म परिवर्तन का सच क्या है ???