दुनिया में बहुत से ऐसे देश और शहर है जहां पीने का साफ पानी तक उपलब्ध नहीं है। पीने के पानी की कमी के वजह से लोगों के जीवन पर बुरा असर होता है। लेकिन जहां पीने का शुद्ध पानी नहीं है उन जगहों के लिए वैज्ञानिकों ने एक खास तरह की Hydrogel Tablet तैयार की है।
Hydrogel Tablet की मदद से 1 घंटे में तालाबों का पानी होगा पिने लायक
विषय सूची
वैज्ञानिकों के द्वारा तैयार की गई यह Hydrogel Tablet नदियों तालाबों के पानी को 1 घंटे के अंदर पीने के लायक बना देगी। इस हाइड्रोजेल टैबलेट का एक प्रोटोटाइप तैयार किया गया है और वैज्ञानिकों ने इस बात का दावा किया कि जब इस हाइड्रोजेल टैबलेट (Hydrogel Tablet) को पानी में डाला जाता है तो 99.9 फ़ीसदी तक वह पानी बैक्टीरिया मुक्त हो जाती है।
पहले पानी को साफ़ करने के लिए उबालने की होती थी जरूरत
हाइड्रोजेल टैबलेट (Hydrogel Tablet) को तैयार करने वाली अमेरिका की टैक्सास यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने बताया कि आमतौर पर पीने वाले पानी को बैक्टीरिया मुक्त करने के लिए उबालकर पिया जाता रहा है। इस पूरी प्रक्रिया में समय और एनर्जी दोनों लगती है लेकिन इस नई हाइड्रोजेल टैबलेट की मदद से पानी को पीने लायक बनाना बेहद आसान हो जाएगा।
1 घंटे में Hydrogel Tablet की मदद से पानी होगा 99.9% तक बैक्टीरिया मुक्त
वैज्ञानिकों ने बताया कि जब नदी या तालाब के पानी से भरे कंटेनर में इस हाइड्रोजेल टैबलेट को डाला जाएगा तो 1 घंटे के बाद यह पानी 99.9% बैक्टीरिया मुक्त हो जाएगा और इसके बाद इस टैबलेट को पानी से 1 घंटे बाद निकाल सकते हैं। शोधकर्ताओं ने बताया कि हाइड्रोजेल टैबलेट के डालने के बाद पानी में किसी तरह का केमिकल मौजूद नहीं रहेगा।
कैसे काम करती है Hydrogel Tablet ?
शोधकर्ताओं ने कहा कि पानी में पहुंचने के बाद हाइड्रोजेल टैबलेट हाइड्रोजन पराक्साइड बनाने लगती है जो कार्बन पार्टिकल के साथ मिलकर बैक्टीरिया को खत्म कर देती है। इस बात का दावा किया कि इससे पानी में कोई भी ऐसा केमिकल या बाईप्रोडक्ट नहीं बनेगा जो इंसानों को नुकसान पहुंचा । यानी यह बात साफ है कि वैज्ञानिकों ने साफ़ – साफ़ कहा है कि इस पानी को बिना किसी डर के पिया जा सकता है।
वैज्ञानिकों ने कहा कि हाइड्रोजेल प्यूरीफायर पानी साफ करने की तकनीकी को बेहतर बनाने का भी काम करेगा। शोधकर्ताओं ने कहा कि जैसे सोलर डिस्टलेशन के जरिए साफ़ पानी के लिए सूरज की गर्मी पर निर्भर होना पड़ता है। गर्मी से वाष्पित होने वाले पानी को इकट्ठा करके इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसमें भी सूक्ष्म जीवों के पहुंचने का खतरा ज्यादा रहता है। शोधकर्ताओं ने कहा कि हाइड्रोजेल टैबलेट तकनीकी के जरिए इस पानी को साफ किया जा सकता है।
छोटे पैमाने पर हुआ है अभी शोध
शोधकर्ताओं ने बताया कि इस रिसर्च को अभी छोटे स्तर पर किया जा रहा है लेकिन बड़े पैमाने पर भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा। शोधकर्ताओं ने कहा कि साफ पानी करने का सबसे सस्ता और आसान तरीका हाइड्रोजेल टैबलेट होगा और इसको हर तरह के कंटेनर के लिए इस्तेमाल करना भी आसान है।
Hydrogel Tablet का इस्तेमाल वायरस के लिए भी करने की कोशिश
इस हाइड्रोजेल टैबलेट पर शोध करने वाली टीम ने बताया की इसको बहुत जल्द लोगों तक उपलब्ध कराने के लिए हमारी टीम काम कर रही है। इसके अलावा हमारी टीम इस बात पर भी काम कर रही है कि कैसे इसे बेहतर बनाया जा सकता है और अलग-अलग तरह के व्यक्तियों के साथ इसके जरिए वायरस को भी क्या खत्म किया जा सकता है?
5 thoughts on “Hydrogel Tablet के जरिये नदियों और तालाबों का पानी 1 घंटे में हो जाएगा पीने के लायक, Hydrogel Tablet 99.9 % तक साफ़ कर देगा गन्दा पानी, जाने कैसे करता है काम?”