उत्तर प्रदेश में 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में एक घटना हुई थी। इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीति अपने चरम पर पहुंच चुका है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज दूसरी बार लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की हिंसक घटना में मारे गए किसानों की अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए गई थी।
Lakhimpur Kheri में मारे गए पत्रकार के लिए आयोजित थी कार्यक्रम
विषय सूची
आपको बता दें लखीमपुर खीरी में किसानों के अलावा एक पत्रकार रमन कश्यप की भी मौत हुई थी जिनको श्रद्धांजलि देने के लिए भी एक कार्यक्रम आयोजित की गयी थी। लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के तिकुनिया में कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, यूपी कांग्रेस के प्रमुख अजय कुमार लल्लू साथ में मौजूद थे। जबकि अकाली दल से मनजिंदर सिंह सिरसा भी साथ रहे।
कांग्रेस के किसी नेता को मंच पर आने की नहीं दी इजाजत
सभी नेताओं को संयुक्त किसान मोर्चा ने आभार जताया लेकिन इनमें से किसी भी कांग्रेसी नेता को मंच पर नहीं आने दिया। आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए बुलाया गया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
Lakhimpur Kheri मामले में आरोपी बनाये गए आशीष मिश्रा की हो चुकी है गिरफ्तारी
वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी एसपी यादव ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि अदालत में आशीष मिश्रा को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने के लिए शनिवार को अदालत में अर्जी लगाई गई थी और इस पर सुनवाई हुई है। सुनवाई के दौरान अदालत ने आशीष मिश्रा को 12 से 15 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। एसपी यादव ने बताया कि आशीष मिश्रा का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा और पूछताछ के नाम पर पुलिस उन्हें प्रताड़ित नहीं करेगी। पूछताछ के दौरान उसके अधिवक्ता मौजूद रहेंगे।
12 घंटे पूछताछ के बाद Lakhimpur Kheri मामले में आशीष मिश्रा
आपको बता दें 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई घटना के बाद एसआईटी ने आशीष मिश्रा को शनिवार के दिन करीब 12 घंटे पूछताछ की। पूछताछ में सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया जाता है और आधी रात के बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया जहां उसे न्यायिक हिरासत में लखीमपुर जिला जेल भेज दिया गया।
Lakhimpur Kheri हिंसा में 4 किसान समेत 9 की हुई थी मौत
इस आईटी टीम का नेतृत्व करने वाले पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेंद्र अग्रवाल ने शनिवार को आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद पत्रकारों को बताया आशीष मिश्रा ने पुलिस के प्रश्नों का सही जवाब नहीं दिया और जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। पुलिस ने आशीष मिश्रा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वे सही बात नहीं बताना चाह रहे थे और इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के दौरान 4 किसानों समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी।
2 thoughts on “Lakhimpur Kheri में किसानों ने किसी भी कांग्रेस नेता को मंच पर आने की नहीं दी इजाजत, प्रियंका गाँधी आज गयी थी लखमीपुर, 4 किसानों की हुई थी मौत, जाने किसान क्यों कांग्रेस से है ख़फ़ा?”