UP Teacher Recruitment : उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है इसको लेकर सरकार अलग-अलग योजनाएं ला रही है ताकि वोटरों को लुभाया जा सके। बीते साढ़े 4 सालों में सरकार ने किसी भी भर्ती का ऐलान नहीं किया लेकिन अब चुनाव के महज 6 महीने बचे हैं तो सरकार अलग-अलग भर्तियों को कराने की तैयारी में जुट गई है।
UP Teacher Recruitment चुनाव से पहले होने को लेकर विपक्ष ने उठाये सवाल
विषय सूची
चुनाव नजदीक आते आते उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों (UP Teacher Recruitment) के लिए करीब 51,112 पदों पर भर्ती करने की योजना कर रही है और इसका घोषणा भी हो चुका है। योगी सरकार विधानसभा चुनाव के नजदीक आने पर इन भर्तियों को कराने की तैयारी कर रही है जिसको लेकर विपक्ष अब सवाल उठाने लगा है।
ट्विटर के माध्यम से दी गयी जानकारी
सरकार के इस घोषणा के बाद सवाल उठना लाजमी है क्योंकि सरकार के भर्ती का ऐलान करने का टाइमिंग बिल्कुल भी सही नहीं है क्योंकि यह एक तरह का चुनावी स्टंट भी कहा जा सकता है। उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद में 51,112 खाली पदों (UP Teacher Recruitment) पर हलफनामा दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट के बारे में जानकारी दी थी। ट्विटर के माध्यम से सरकार की तरफ से भर्ती की घोषणा कर दी गई है।
जून 2021 में हुई बैठक के दौरान केंद्र सरकार दी थी जानकारी
इसके पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने जून 2021 में हुई बैठक के दौरान केंद्र सरकार को प्रदेश में 73,711 शिक्षक पदों (UP Teacher Recruitment) पर भर्ती की जानकारी दी थी। उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व परिषद के अध्यक्ष की अध्यक्षता की एक समिति भी बनाई गई। ऐसा माना जा रहा है कि बहुत जल्द समिति इस मामले पर अपनी रिपोर्ट सौंप देगी।
पदों की संख्या फाइनल रिपोर्ट आने के बाद होगी तय
सरकार की तरफ से ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी गई तो ऐसा माना जा रहा है कि रिक्त पदों की संख्या सरकार की तरफ से जो बताई गई है उन पर जल्द ही भर्तियां शुरू कर दी जाएंगी। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही भर्ती के लिए पदों की संख्या तय किया जाएगा।
अगले हफ्ते तक जारी हो सकती है UP Teacher Recruitment का नोटिफिकेशन
28 नवंबर को परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने अध्यापक पात्रता परीक्षा का एक प्रस्ताव भेजा था। सूत्रों के मुताबिक आई खबर के अनुसार परीक्षा की प्रक्रिया पूरी कराने की कवायद दिसंबर से शुरू हो सकती है जिसके लिए शिक्षा विभाग अगले हफ्ते एक नोटिफिकेशन (UP Teacher Recruitment) जारी कर सकता है।
योगी सरकार ने कराई थी 68500 शिक्षकों की भर्ती
2018 में सितंबर महीने में 68,500 शिक्षक भर्ती (UP Teacher Recruitment) के नियुक्ति पत्र बांटे गए थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 69000 भर्ती शिक्षक भर्ती (UP Teacher Recruitment) करने का घोषणा भी किया था। 22 दिसंबर को भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी और साथ ही जनवरी 2019 को लिखित परीक्षा पूरी करा दी गई थी। शिक्षकों की भर्ती (UP Teacher Recruitment) की घोषणा होने के बाद अध्यापक पात्रता परीक्षा नवंबर के पहले सप्ताह में आयोजित हुआ था।
यह भी पढ़े: CSK vs RCB जानिए, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन!
2 thoughts on “UP Teacher Recruitment: योगी सरकार का एक और चुनावी दांव, शिक्षकों के लिए 51,112 पदों पर हो सकती है भर्ती, जाने चुनाव से पहले और कौन से योजना लाएगी योगी सरकार।”